Yamuna Expressway of Mathura: मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे: तेज टक्कर से 6 की मौत, बस पलटने से 29 घायल

Anjali Kumari
2 Min Read

Yamuna Expressway of Mathura:

मथुरा, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार, 19 जुलाई 2025 को यमुना एक्सप्रेसवे पर दो भीषण सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। पहले हादसे में एक ईको कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे हादसे में एक बस पलट गई, जिससे लगभग 29 यात्री घायल हो गए।

पहला हादसा: कार के परखच्चे उड़े, छह की मौत

यह हादसा सुबह करीब 3 बजे थाना बलदेव क्षेत्र के माइलस्टोन 140 के पास हुआ, जब नोएडा से आगरा जा रही एक ईको कार को पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान धर्मवीर, उनके बेटे रोहित और आर्यन, दलवीर उर्फ छुल्ले, पारस सिंह तोमर और एक अन्य के रूप में हुई है। घायल सोनी (धर्मवीर की पत्नी) और उनकी बेटी पायल की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।

दूसरा हादसा: चालक को नींद आई, पलटी बस

इसी दिन सुबह करीब 3:30 बजे माइलस्टोन 131 पर एक बस पलट गई। हादसा तब हुआ जब दिल्ली से मध्य प्रदेश (भिंड) जा रही बस के चालक को झपकी आ गई। बस में 60-65 यात्री सवार थे, जिनमें से 29 लोग घायल हुए हैं। तीन यात्रियों – अक्षय, पूजा, मोनू रावत और राहुल रावत – को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पुलिस जांच कर रही है और हादसों के पीछे की वजहों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें

बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं