Jaipur bus accident:
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में आग लग गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक झुलस गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मनोहरपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायलों को पहले शाहपुरा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को जयपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर टोडी गांव के ईंट भट्टे पर आ रही थी। रास्ते में बस का ऊपरी हिस्सा 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट फैलते ही बस में स्पार्किंग और आग लग गई। देखते ही देखते बस में सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें
Himachal bus accident: भूस्खलन में 18 यात्रियों की मौत, प्रशासन की चूक और राहत में देरी पर सवाल



