Air India flight: तिरुवनंतपुरम-दिल्ली एअर इंडिया विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल बोले- उतरते समय सामने दूसरा प्लेन भी आया

Anjali Kumari
1 Min Read

Air India flight:

चेन्नई, एजेंसियां। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस की ओर से इसकी वजह तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम बताया गया है।

विमान में मौजूद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने X लिखा- चेन्नई में जब इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश हुई तो सामने दूसरा विमान खड़ा था। पायलट प्लेन को दोबारा हवा में ले गया और दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। विमान में कई सांसद और कई अन्य यात्री सवार थे। फ्लाइट हादसे के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी। एक बड़ा हादसा टला है।

एयर इंडिया ने बताया-तकनीकी गड़बड़ीः

हालांकि एअर इंडिया ने दूसरा विमान सामने आने की बात से इनकार किया है। उसने कहा है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार फ्लाइट ने 8:17 उड़ान भरी। इसे 10:45 बजे दिल्ली पहुंचना था।

इसे भी पढ़ें

https://idtvindradhanush.com/%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%91%e0%a4%ab-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a5%80/
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं