Son dead body:
गाजीपुर, एजेंसियां। सनबीम स्कूल के छात्र आदित्य वर्मा की हत्या के बाद उसके पिता शिवजी वर्मा ने अस्पताल में बेटे के शव को फ्रीजर में देखा और उसे सिर पर हाथ फेरते हुए दुलारने लगे। यह दृश्य देख हर कोई भावुक हो गया। आदित्य की मौत की खबर पाने के बाद भी उसकी मां गुड़िया को कई घंटे तक इसके बारे में जानकारी नहीं मिली, और जब उन्हें यह खबर मिली, तो वह बदहवास हो गईं।
शौचालय में चाकू से हमला
आदित्य वर्मा पर स्कूल के शौचालय में चाकू से हमला किया गया था। वह खून से लथपथ होकर कक्षा की ओर बढ़े, जहां एक शिक्षिका ने उन्हें गोद में लेकर अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक आदित्य की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, आदित्य और आरोपी छात्र के बीच पहले से तनातनी चल रही थी, जो 15 अगस्त को भी हुई थी। घटना के समय आरोपी छात्र ने आदित्य के सिर और सीने पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
Murder in Haryana: भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका की गला रेतकर हत्या, CM ने की कड़ी कार्रवाई

