Tesla:
मुंबई, एजेंसियां। टेस्ला ने मुंबई में स्टोर ओपनिंग के साथ ही मुंबई और दिल्ली में 8 चार्जिंग स्टेशन लगाने की घोषणा की है। इन स्टेशन्स पर एक बार में 252 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। फिलहाल इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y भारत में लॉन्च हुआ है। टेस्ला इसके अलावा और मॉडल भी लॉन्च करेगी, बाकी प्रमुख शहरों में स्टोर भी खोलेगी।
Tesla will set up charging stations in India
इसे भी पढ़ें

