Delhi Red Fort Blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए बम धमाके के बाद राजधानी हाई अलर्ट पर है। इस हमले में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई घायल हैं। मंगलवार को IG CRPF राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और बताया कि CRPF दिल्ली पुलिस को हर संभव मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि “दिल्ली पुलिस इस विस्फोट पर आधिकारिक जानकारी जारी करेगी, जबकि हम सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
धमाके के बाद लाल किला, चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आईटीओ जैसे संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। शहरभर में सीसीटीवी फुटेज की जांच और विस्फोटक सामग्री की स्कैनिंग तेज कर दी गई है।
घटना के बाद
घटना के बाद एनआईए (NIA), एफएसएल (FSL) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी प्रमुख तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और एनआईए प्रमुख सदानंद वसंत दाते मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी डिजिटल माध्यम से बैठक में शामिल हुए। अधिकारियों ने गृह मंत्री को बताया कि सोमवार शाम एक कार में विस्फोट हुआ, जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी। इस धमाके में कई वाहन जल गए और घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। सरकार ने देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, जबकि जांच टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कार में विस्फोटक कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन-सी आतंकी साजिश है।

