Char Dham Yatra:
उत्तराखंड, एजेंसियां। भारी बारिश के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के मद्देनजर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है। इस दौरान श्रद्धालु इन पवित्र स्थलों की यात्रा नहीं कर सकेंगे।
चार धाम यात्रा:
चार धाम यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम शामिल हैं, जो हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हैं। हर साल अप्रैल-मई से नवंबर तक ये यात्रा चलती है। इसी तरह हेमकुंड साहिब, जो सिख धर्म का प्रमुख तीर्थ है, भी इस अवधि में खुलता है।इस साल चार धाम यात्रा का आरंभ 30 अप्रैल को हुआ था, जबकि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई से खुले थे। यात्रा का समापन अक्टूबर-नवंबर में कपाट बंद होने के साथ होता है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त ने बताया:
गढ़वाल मंडल आयुक्त ने बताया कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यात्रा को रोकना आवश्यक था। यात्रा फिर से नवंबर तक शुरू होने के संकेत हैं।मौसम विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की अपडेट्स पर नजर रखें और असुरक्षित हालात में यात्रा करने से बचें।
इसे भी पढ़ें
