Delhi airport flight delays: दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी, 100 से अधिक उड़ानें देर से रवाना

2 Min Read

Delhi airport flight delays:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। इस वजह से 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों के अनुसार:

अधिकारियों के अनुसार, खराबी ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई है। यह सिस्टम उड़ानों की ऑटो-ट्रैकिंग और फ्लाइट प्लानिंग से जुड़ा होता है। गड़बड़ी के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को उड़ान योजनाएं मैन्युअल रूप से तैयार करनी पड़ रही हैं, जिससे संचालन की प्रक्रिया धीमी हो गई है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने एक्स पर एक बयान में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी AMSS सिस्टम की तकनीकी समस्या के कारण हो रही है। फिलहाल कंट्रोलर उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं। तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।”

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शुमार दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1,500 उड़ानें संचालित होती हैं। तकनीकी दिक्कत के चलते स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट पर ट्रैफिक बढ़ने से यात्रियों को टर्मिनल पर लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञों की टीमें समस्या के समाधान में जुटी हैं और उड़ानों के सामान्य संचालन को बहाल करने की कोशिश जारी है।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल की गिरी छत, 1 मरा, कई घायल

Share This Article
Exit mobile version