Tamil Nadu : तमिलनाडु गवर्नर ने कॉलेज में लगवाया जय श्रीराम का जयघोष, कांग्रेस बोली- ये निंदनीय [Tamil Nadu governor made people chant Jai Shri Ram in college, Congress said- this is condemnable]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Tamil Nadu :

चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के मदुरै में एक कॉलेज इवेंट में छात्रों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने पर विवाद हो गया। तमिलनाडु राज्य समान स्कूल प्रणाली मंच (एसपीसीएसएस) ने उन पर संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है तथा उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है। गवर्नर आरएन रवि त्यागराज इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे।

Tamil Nadu :कांग्रेस बोली- ये RSS की भाषा:

वेलाचेरी से कांग्रेस विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने कहा कि आरएन रवि संवैधानिक पद पर हैं। उन्हें ऐसे काम शोभा नहीं देते। रवि किसी धार्मिक नेता की तरह बोल रहे हैं। वे RSS और भाजपा के प्रचार मास्टर बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें

तमिलनाडु चुनाव 2025: BJP और AIADMK में फिर गठबंधन, पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ेगा NDA – अमित शाह

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं