Supreme Court Recruitment 2026: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, 90 पदों पर निकली भर्ती

2 Min Read

Supreme Court Recruitment 2026:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने Law Clerk-cum-Research Associate Recruitment 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती उन लॉ स्टूडेंट्स और ग्रेजुएट्स के लिए शानदार अवसर है, जो सुप्रीम कोर्ट में काम करने का अनुभव हासिल करना चाहते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 90 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने करीब 1 लाख रुपये सैलरी दी जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने LLB पूरा कर लिया है या अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं। उम्मीदवार की उम्र 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन की तारीख और परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2026 है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी यही है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 7 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा।
होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाकर Law Clerk-cum-Research Associate 2026 लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2026 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी।
पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें लॉ से जुड़े MCQ और सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

क्यों है यह भर्ती खास?

यह भर्ती लॉ स्टूडेंट्स के लिए न केवल अच्छी सैलरी का मौका है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में काम कर लॉ रिसर्च और प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल करने का बेहतरीन अवसर भी है।

Share This Article
Exit mobile version