Supreme Court:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को निर्देश दिया है कि वह पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल चुनावों की अधिसूचना 10 दिनों के भीतर जारी करे और मतदान प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 तक पूरी करे। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए समय पर चुनाव जरूरी हैं। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव 31 जनवरी 2026 तक संपन्न किए जाएं और मतदाता सूची से जुड़ी सभी शिकायतों का समाधान हो।
वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने बताया
बीसीआई अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने अदालत को बताया कि नियमों के तहत अधिसूचना जारी करने और चुनाव की तिथि के बीच 180 दिन का अंतर जरूरी होता है। इस पर कोर्ट ने कहा कि कठिनाइयों को देखते हुए बीसीआई एक विशेष समिति गठित करे, जिसकी अध्यक्षता किसी सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज को सौंपी जाए।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “बार काउंसिल चुनाव लंबे समय से नहीं हुए हैं। अब जब बीसीआई तैयार है, तो हमें लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा रखते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने चाहिए।”
इसे भी पढ़ें
पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से भी बेल नहीं
इसे भी पढ़े:
- Women Reservation: महिला आरक्षण लागू करने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को नोटिस जारी
- SIR in Tamil Nadu: तमिलनाडु में SIR पर रोक की मांग, डीएमके की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 नवंबर को करेगा सुनवाई
- Supreme Court order: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश रेलवे स्टेशन, अस्पताल और सार्वजनिक स्थलों से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एमसीडी को 8 हफ्तों की डेडलाइन



