Sunil Gavaskar
नई दिल्ली, एजेंसियां। टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज से किया अपना खास वादा आखिरकार पूरा कर दिया। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दौरान किया गया यह वादा अब एक यादगार लम्हे में बदल गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा था वादा
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसी जीत के बाद सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतता है तो वह जेमिमा के साथ गाना गाएंगे। बाद में भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की।
जेमिमा को मिला अनोखा गिफ्ट
वादा निभाते हुए सुनील गावस्कर ने जेमिमा को बैट के आकार का एक खास गिटार गिफ्ट किया। इस अनोखे गिटार को जेमिमा ने प्यार से ‘बैटार’ नाम दिया है। इस मौके का वीडियो जेमिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जिसमें वह सुनील गावस्कर के साथ गिटार बजाती और गाना गाती नजर आ रही हैं।
‘यह दोस्ती’ गाने पर जमकर हुई जुगलबंदी
गावस्कर और जेमिमा ने साथ मिलकर फिल्म ‘शोले’ का मशहूर गाना ‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाया। यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इसे क्रिकेट और म्यूजिक का खूबसूरत संगम बताया जा रहा है। जेमिमा पहले से ही गिटार बजाने की शौकीन रही हैं और अक्सर अपने साथियों के साथ म्यूजिक सेशन करती दिखती हैं।
WPL 2026 में नई जिम्मेदारी
जेमिमा रोड्रिग्ज महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करती नजर आएंगी। उन्होंने अब तक 27 WPL मैचों में 139 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं और तीनों सत्रों के फाइनल खेलने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं। यह खास पल उनके करियर की एक और यादगार उपलब्धि बन गया है।

