Subhash Ghai meets PM Modi:
मुंबई, एजेंसियां। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसे उन्होंने अपने लिए बेहद खास और यादगार बताया। इस मुलाकात की तस्वीर सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की, जिसमें वे और प्रधानमंत्री मोदी एक-दूसरे को नमस्कार करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ घई ने प्रधानमंत्री की शख्सियत की जमकर तारीफ की और उन्हें एक अलग ही जादू से भरा व्यक्तित्व बताया।
“शब्दों से ज्यादा आंखों से बात करते हैं पीएम मोदी”
सुभाष घई ने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब किसी से मिलते हैं तो वे शब्दों से ज्यादा अपनी आंखों के जरिए संवाद करते हैं। घई के मुताबिक, पीएम मोदी का व्यक्तित्व बेहद प्रभावशाली और आकर्षक है, जो सामने वाले पर गहरी छाप छोड़ता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के होम रिसेप्शन के दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें नाम लेकर मुस्कुराते हुए सम्मान दिया, जो उनके लिए बेहद भावुक और सुखद अनुभव रहा।
पीएम मोदी के लिए शुभकामनाएं
डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री के लिए ईश्वर से लंबा, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना भी की। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना एक जादूगर से करते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व में एक अनोखा आकर्षण है, जो लोगों को सहज ही अपनी ओर खींच लेता है। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सुभाष घई की इस भावना की सराहना कर रहे हैं।
हिंदी सिनेमा में सुभाष घई का योगदान
हिंदी सिनेमा में सुभाष घई का योगदान किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्होंने कई दशकों तक यादगार फिल्में दीं और अनेक सितारों को लॉन्च किया। इसके अलावा, उनके फिल्म स्कूल ‘व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल’ ने भी इंडस्ट्री को कई प्रशिक्षित कलाकार दिए हैं। घई का मानना है कि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से ही युवा प्रतिभाएं फिल्म इंडस्ट्री में सफल हो सकती हैं।
प्रधानमंत्री से हुई यह मुलाकात सुभाष घई के लिए सिर्फ एक औपचारिक क्षण नहीं, बल्कि सम्मान और प्रेरणा से भरा अनुभव साबित हुई।










