Tollywood: टॉलीवुड में हड़ताल का ऐलान, कर्मचारियों ने सैलरी वृद्धि की मांग जताई

Anjali Kumari
2 Min Read

Tollywood:

हैदराबाद, एजेंसियां। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) में कर्मचारियों ने सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर 4 अगस्त से हड़ताल का ऐलान कर दिया है, जिससे फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह ठप हो गई है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री एम्प्लॉइज फेडरेशन ने वर्कर्स की सैलरी 30% तक बढ़ाने की मांग की है, जो पिछले कई महीनों से लगातार उठाई जा रही है। 2022 में भी वर्कर्स ने इसी तरह की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। हड़ताल के कारण छोटे बजट की फिल्मों से लेकर बड़े बजट की फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग रुक गई है।

वर्कर्स ने कहा

वर्कर्स ने साफ कहा है कि उनकी मांग पूरी किए बिना वे काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं। जो प्रोड्यूसर उनकी मांग मानेंगे, वही उनके साथ काम कर सकेंगे। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो इंडस्ट्री में सब कुछ ठप पड़ सकता है, जिससे मेकर्स को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

तेलुगू फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्रोड्यूसर्स काउंसिल और वर्कर्स फेडरेशन के बीच कई महीनों से बातचीत चल रही है, लेकिन कोई अंतिम हल नहीं निकला है। प्रोड्यूसर्स काउंसिल उम्मीद कर रही है कि बातचीत के जरिए जल्द ही कोई समाधान निकलेगा, ताकि इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान न हो। इस हड़ताल से टॉलीवुड की आगामी फिल्मों की रिलीज़ और शूटिंग पर असर पड़ने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं