Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन जल्द ही बाजार फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स 69 अंकों की बढ़त के साथ 84,047 पर खुला, जबकि निफ्टी 14 अंक ऊपर 25,777 पर शुरू हुआ था। शुरुआती कारोबार के बाद बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 83,810 पर और निफ्टी 62 अंक टूटकर 25,701 पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत और निवेशकों की सतर्कता का असर बाजार पर साफ नजर आया।
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा 0.11% की बढ़त के साथ सबसे मजबूत रहा, जबकि निफ्टी ऑटो 0.46% गिरा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी उतार-चढ़ाव रहा। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है, इसलिए निवेशक कंपनी नतीजों, विदेशी निवेश (FII inflows) और ग्लोबल संकेतों पर नजर बनाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें



