Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के असर में भारी गिरावट के साथ खुला। ओपनिंग में सेंसेक्स 195 अंक टूटकर 84,755 पर और निफ्टी 57 अंक गिरकर 25,956 पर फिसल गया। ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और एफआईआई की बिकवाली ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में तेज गिरावट दिखी, जिससे मेटल व फाइनेंस सेक्टर पर भारी दबाव रहा।
आज कई स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी। रिलायंस रिटेल ने जर्मनी की कॉसनोवा ब्यूटी के साथ एग्रीमेंट कर भारत में एसेंस ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी की है, जिससे रिलायंस में हलचल संभव है। पीटीएम में बड़ी ब्लॉक डील की खबर से वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। टाटा पावर ने NHPC का 300 MW सोलर प्रोजेक्ट पूरा किया है, जो शेयर पर सकारात्मक असर डाल सकता है। वहीं, एमक्योर फार्मा में बैन कैपिटल की संभावित हिस्सेदारी बिक्री के चलते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।



