Naseeruddin Shah: पृथ्वी थिएटर में सितारों की शाम, नसीरुद्दीन शाह और नीना गुप्ता ने मंच पर मचाया धमाल

Juli Gupta
2 Min Read

Naseeruddin Shah:

मुंबई, एजेंसियां। पृथ्वी फेस्टिवल 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शामिल हुए। पृथ्वी थिएटर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई तस्वीरों में नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, सैफ अली खान, विनय पाठक और कई अन्य नामचीन कलाकार नजर आए। इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

इवेंट की सबसे चर्चित झलक रही

इवेंट की सबसे चर्चित झलक रही नसीरुद्दीन शाह और नीना गुप्ता का डांस। दोनों दिग्गज कलाकारों को मंच पर थिरकते हुए देखा गया, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। वहीं सैफ अली खान इवेंट में कुछ कलाकारों के साथ बातचीत करते नजर आए। पृथ्वी फेस्टिवल का यह ओपनिंग डे थिएटर और सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं रहा।

दीया मिर्जा ने कमेंट सेक्शन में लिखा

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट को एक्ट्रेस दीया मिर्जा, लिलेट दुबे और अन्य सितारों ने लाइक किया। दीया मिर्जा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “मुझे आप सबके साथ न हो पाने की कमी महसूस हुई।” दरअसल, दीया इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इस इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं।

पृथ्वी थिएटर

पृथ्वी थिएटर का संबंध कपूर खानदान से रहा है। इसकी नींव 1944 में दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर ने रखी थी। बाद में शशि कपूर और उनकी पत्नी जेनिफर केंडल ने इसे आगे बढ़ाया। आज भी कपूर परिवार की युवा पीढ़ी, विशेष रूप से करण कपूर और उनके परिवार के सदस्य, इस प्रतिष्ठित थिएटर के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

पृथ्वी फेस्टिवल हर साल कलाकारों और दर्शकों को थिएटर के जादू से जोड़ने का मौका देता है, और इस बार नसीरुद्दीन शाह का डांस इस आयोजन की सबसे यादगार झलक बन गया।

इसे भी पढ़ें

अब मुसलमान और मोदी को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने कही ये बात

Share This Article