SS Rajamouli in trouble:
मुंबई, एजेंसियां। फिल्ममेकर एसएस राजामौली अपनी आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ के ग्लोबट्रॉटर इवेंट में किए गए बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। 15 नवंबर को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित इस इवेंट में तकनीकी दिक्कतों के कारण देरी हो रही थी। इसी दौरान राजामौली ने भगवान हनुमान को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।
क्या कहा था राजामौली ने?
इवेंट में देरी से परेशान राजामौली ने कहा “मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन पिताजी ने कहा कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही संभालते हैं? यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि सफलता के लिए हनुमान के आशीर्वाद पर निर्भर होने की बात से उन्हें गुस्सा आया। उनकी यह टिप्पणी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली मानी गई और ट्रोलिंग शुरू हो गई।
राजामौली पर केस दर्ज
राजामौली के बयान के बाद ‘राष्ट्रीय वानर सेना’ के सदस्यों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संस्था का आरोप है कि उनकी टिप्पणी से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। अब मामला कानूनी रूप से भी गंभीर हो गया है, जबकि राजामौली ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
फिल्म ‘वाराणसी’ में स्टारकास्ट
राजामौली की बड़ी फिल्म ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 2027 में रिलीज होने की संभावना है। राजामौली का बयान और उस पर कानूनी कार्रवाई फिल्म के प्रमोशन के बीच बड़ा विवाद बन गया है।

