MP Sanjay Singh: श्रीनगर: राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बवाल, CM उमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर साधा निशाना

Anjali Kumari
3 Min Read

MP Sanjay Singh:

श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा आरोप लगाया है कि उनके राज्यसभा सांसद संजय सिंह को श्रीनगर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को बीजेपी की “तानाशाही” बताते हुए कहा कि जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है।

MP Sanjay Singh: केजरीवाल का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुलाकात की इजाजत नहीं दी।

MP Sanjay Singh: उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सच है कि संजय सिंह को नज़रबंद किया गया और इसकी वजह केवल जिम्मेदार लोग ही बता सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ़ दावा किया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में सब सामान्य है, लोग खुश हैं, लेकिन हक़ीक़त इसके बिल्कुल उलट है।

MP Sanjay Singh: डोडा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी

उमर अब्दुल्ला ने डोडा से आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को भी कठोर कदम बताया। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत उन्हें बिना वाजिब कारण गिरफ़्तार किया गया है, जो कानून-व्यवस्था के दुरुपयोग का उदाहरण है।

MP Sanjay Singh: आप नेताओं का विरोध

आप नेता गोपाल राय ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की आवाज़ कुचली जा रही है। संजय सिंह का श्रीनगर दौरा मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में था, लेकिन उन्हें नजरबंद कर दिया गया। आप का आरोप है कि यह लोकतंत्र की हत्या है और केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने की साजिश रच रही है।

इसे भी पढ़ें

Sanjay Singh Cricket Stadium: 8 सितंबर से हजारीबाग में होगा कूच बिहार ट्रॉफी मैच संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड-केरल का मुकाबला


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं