Sports news:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ 20 जून 2025 से हेडिंग्ले, लीड्स में होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। हालांकि, पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।
Sports news: हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने BCCI हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करुण नायर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर कोई खिलाड़ी लगातार रन बना रहा है, तो उसे सिर्फ 1-2 टेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर नहीं आंकना चाहिए।” गंभीर ने संकेत दिए कि करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। नायर ने हाल ही में इंडिया-ए की ओर से दोहरा शतक लगाया और रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 863 रन बनाए थे।
Sports news: शुभमन गिल ने कुछ कहने से किया इनकार
वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने फाइनल प्लेइंग-11 को लेकर चुप्पी साधी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद इंट्रा-स्क्वाड मैच और प्रैक्टिस कैंप के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कोहली और रोहित की अनुपस्थिति में नंबर 3 और 4 की बल्लेबाजी पोजीशन पर नजरें टिकी होंगी।
Sports news:संभावित प्लेइंग-11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें
Sports: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, टंग-कुक नए चेहरे, वोक्स की वापसी