SP leader Azam Khan released from jail: सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा, दोनों बेटे लेने पहुंचे, कार्यकर्ताओं की 25 गाड़ियों का चालान कटा

Anjali Kumari
3 Min Read

SP leader Azam Khan released from jail:

लखनऊ, एजेंसियां। 23 महीने से जेल में बंद सपा नेता आजम खान रिहा हो गए हैं। वह जेल के अंदर से ही कार में बैठकर बाहर निकले। उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान आजम पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने काला चश्मा, काली सदरी और सफेद कुर्ता पहन रखा था। दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला उन्हें लेने पहुंचे। बेटे अदीब ने कहा- आज के हीरो आजम साहब हैं।

पुलिस ने समर्थकों को जेल से दूर रखाः

आजम जेल से रामपुर जा रहे हैं। आजम खान को लेने के लिए मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा और 200 से ज्यादा कार्यकर्ता भी पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने धारा-144 का हवाला देकर समर्थकों को जेल से दूर कर दिया। पुलिस ने 25 कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का चालान भी काटा। कहा- ये सब नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं।

जुर्माना भरने पर जेल से निकलेः

आजम की रिहाई पहले सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई के दौरान नया पेंच फंस गया। आजम पर रामपुर कोर्ट में एक केस चल रहा था, जिसमें 6 हजार रुपए के जुर्माने के आदेश हुए। उन्होंने जुर्माना नहीं भरा था।

10 बजे कोर्ट खुलते ही एक रिश्तेदार ने रामपुर कोर्ट में जुर्माने की रकम जमा की। वहां से ईमेल के जरिए सूचना सीतापुर जेल भेजी गई। इसके बाद 12.30 बजे उनकी रिहाई हुई। यानी 6 हजार के लिए साढ़े 3 घंटे ज्यादा जेल में रहे।

5 दिन पहले हाईकोर्ट ने जमानत दी थीः

आजम के खिलाफ 104 मुकदमे दर्ज हैं। 5 दिन पहले हाईकोर्ट ने उन्हें बीयर बार पर कब्जे से जुड़े मुकदमे में जमानत दी थी। तभी पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं। 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने इन धाराओं को खारिज कर दिया, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हो गया। यह आखिरी मुकदमा था, जिस पर आजम को जमानत मिलनी बाकी थी।

इसे भी पढ़ें

Azam Khan: आजम खान की रिहाई से यूपी की सियासत में हलचल, रामपुर और सपा में बदलाव की संभावना


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं