Sexual assault attempt:
अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले से सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती के बाद 22 वर्षीय कॉलेज छात्र पर 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
कैसे हुई आरोपी और पीड़िता की पहचान
पुलिस के अनुसार, तिरुपति के एक ग्रामीण इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय युवती स्कूल छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने लगी थी। 14 जनवरी को उसकी इंस्टाग्राम पर कडप्पा जिले के बडवेल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से बातचीत शुरू हुई। आरोपी युवक एक कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र है। दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ गई।
होटल बुलाकर जबरदस्ती का आरोप
23 जनवरी की शाम दोनों अकेले मिलने के लिए सहमत हुए। आरोप है कि कई घंटे बातचीत के बाद युवक युवती को बहला-फुसलाकर एक होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। घबराई युवती किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई।
CCTV फुटेज से सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में युवती के कमरे से बाहर निकलने के बाद कुछ अन्य युवकों के अंदर जाने की भी जानकारी मिली, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि घटना में कोई और शामिल तो नहीं था।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेजा और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए कई युवतियों से संपर्क करता था। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
