Sabarimala temple Case: सबरीमाला मंदिर सोने की चोरी मामले में SIT गठित

Anjali Kumari
2 Min Read

Sabarimala temple Case:

तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से सोने की कथित चोरी के आरोपों ने राजनीतिक सियासत में उबाल ला दिया है। कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन UDF ने लगातार दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही बाधित की और देवसोम बोर्ड मंत्री वी.एन. वासवन से इस्तीफे की मांग की। प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं। UDF नेता वी.डी. सतीसन ने मंत्री के खिलाफ इस्तीफे की मांग दोहराई।

क्या है आरोप ?

मामला मंदिर के द्वारपालक की मूर्तियों और उनके तांबे के आवरण में सोने की परत से जुड़ा है। आरोप है कि 2019 में मरम्मत के लिए हटाए गए पैनलों में से लगभग 4.541 किलोग्राम सोने की कमी देखी गई। सितंबर 2025 में बोर्ड ने पैनलों को फिर से हटाया, और जांच के दौरान कुछ पेडस्टल बरामद हुए। बोर्ड ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पैनल हमेशा मंदिर की जिम्मेदारी में रहे और मरम्मत के दौरान सिर्फ आवश्यक सोने का इस्तेमाल हुआ।

SIT की निगरानी

केरला हाईकोर्ट ने सोमवार को विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। SIT की निगरानी ए. वेंकटेश करेंगे और जांच छह सप्ताह में पूरी करनी होगी। कोर्ट ने पैनलों की मरम्मत और सोने की मात्रा में कथित विसंगतियों की गहन जांच का निर्देश दिया है।सबरीमाला मंदिर भगवान अय्यप्पा को समर्पित है और हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर की यह विवादित घटना धार्मिक और सियासी दोनों स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से मामला संवेदनशील होने के कारण, विधानसभा में विपक्षी और सत्तारूढ़ दलों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। जांच के परिणाम और कोर्ट के आदेश के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

इसे भी पढ़ें

Bareilly violence case: बरेली हिंसा मामला: मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम गिरफ्तार


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं