SIR Voter List 2025: पश्चिम बंगाल की SIR ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, राजस्थान समेत चार और राज्यों में आज होगी सूची प्रकाशित

Anjali Kumari
2 Min Read

SIR Voter List 2025

नई दिल्ली, एजेंसियां। निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। मतदाता अब अपना नाम चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in और ECINET मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं।

आज अन्य राज्यों में भी जारी होगी ड्राफ्ट सूची

पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आज राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप की ड्राफ्ट मतदाता सूचियां भी प्रकाशित होंगी। इन सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की गणना अवधि पूरी हो चुकी है।

राजनीतिक दलों को भी मिलेगी ड्राफ्ट सूची

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची के मसौदे की प्रति साझा करेंगे। इसके अलावा ड्राफ्ट सूची CEO और DEO की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगी।

मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं की अलग सूची

निर्वाचन आयोग ने कहा कि मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं की सूचियां भी CEO और DEO की वेबसाइटों पर अपलोड की जाएंगी, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और आपत्तियां दर्ज की जा सकें।

अन्य राज्यों के ड्राफ्ट सूची

तमिलनाडु और गुजरात: गणना 14 दिसंबर तक, ड्राफ्ट सूची 19 दिसंबर को
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार: गणना 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को
उत्तर प्रदेश: गणना 26 दिसंबर तक, ड्राफ्ट सूची 31 दिसंबर को
केरल: गणना 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को

मतदाता सूची की जांच कर अपने नाम को सुनिश्चित करना अब बेहद आसान और पारदर्शी हो गया है।

Share This Article