SIR draft voter list: 12 राज्यों में SIR- ड्राफ्ट लिस्ट में 13% वोटर घटे यूपी में सबसे ज्यादा 2.89 करोड़, MP-राजस्थान में हर 13वां नाम वोटर लिस्ट से बाहर

Anjali Kumari
2 Min Read

SIR draft voter list

नई दिल्ली, एजेंसियां। चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट लिस्ट जारी की। इसके साथ ही 12 राज्यों में SIR का पहला फेज खत्म हो गया। वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए 28 अक्टूबर, 2025 से शुरू हुई मुहिम 2 महीने 11 दिन चली।
SIR से पहले इन राज्यों में 50.97 करोड़ मतदाता थे। वैरिफिकेशन के बाद 44.38 करोड़ रह गए। करीब 6.59 करोड़ मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हट गए हैं। यह 12 राज्यों के कुल मतदाताओं का 12.93% है। यानी हर 100 वोटर्स पर करीब 13 नाम कट गए।
सबसे ज्यादा नाम यूपी में कटेः सबसे ज्यादा नाम उत्तर प्रदेश में काटे गए हैं, यहां हर 100 में से 19 वोटर्स के नाम कटे हैं, वहीं लक्षद्वीप में यह आंकड़ा केवल 3 है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में हर 100 में से 8, गुजरात में 15, छत्तीसगढ़ में 13 के नाम लिस्ट से हट गए।
मध्य प्रदेश-राजस्थान में लगभग 7.5 प्रतिशत लोगों के नाम कटे हैं, यानी हर 13वां नाम वोटर लिस्ट से बाहर हो गया है। हालांकि ये फाइनल लिस्ट नहीं है, जिन लोगों के नाम कटे हैं, वे दावे-आपत्तियां कर सकते हैं। फॉर्म 6 या 7 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं।

Share This Article