Gold Price
नई दिल्ली, एजेंसियां। चांदी की कीमतें पहली बार ₹3 लाख प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई हैं। इस तेज़ बढ़ोतरी का सीधा असर बाजार पर दिख रहा है। ग्राहक अब चांदी खरीदने से दूरी बना रहे हैं, जिससे ज्वैलर्स का कारोबार लगभग ठप हो गया है। पुरानी दिल्ली समेत कई बड़े बाजारों में ज्वैलरी की दुकानें खाली नजर आ रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग केवल दाम पूछकर लौट जा रहे हैं। वहीं, जिन लोगों ने पहले चांदी में निवेश किया था, वे अब ऊंचे दाम का फायदा उठाते हुए चांदी बेचने बाजार पहुंच रहे हैं।

