Silk Smitha Death Anniversary:
नई दिल्ली, एजेंसियां। साउथ इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और सेंसेशनल अभिनेत्री सिल्क स्मिता की 29वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन और करियर को याद किया जा रहा है। 1980 और 90 के दशक में सिल्क स्मिता अपनी बोल्ड अदाओं और डांस नंबर्स से दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं। लेकिन पर्दे के पीछे उनकी कहानी दर्द, संघर्ष और अकेलेपन से भरी रही।
मुफलिसी और मजबूरी में बीता बचपन
सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू में हुआ था। उनका असली नाम विजयलक्ष्मी वडलापति था। गरीबी इतनी थी कि पढ़ाई बीच में ही छूट गई। बचपन के सपनों और एक्टिंग के शौक के बावजूद उन्हें चूल्हा-चौका और घरेलू कामकाज तक सीमित कर दिया गया। महज़ 14 साल की उम्र में परिवार ने उनकी शादी एक शराबी व्यक्ति से कर दी। पति और ससुरालवालों की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर वह घर छोड़कर चेन्नई आ गईं।
मेकअप आर्टिस्ट से फिल्मों तक
चेन्नई में गुजारा करने के लिए उन्होंने कुछ समय हाउस हेल्प का काम किया। इसके बाद अपनी आंटी की मदद से फिल्मी सेट्स पर मेकअप आर्टिस्ट का काम मिलने लगा। यहीं से उनका फिल्मों से जुड़ाव शुरू हुआ। छोटे-मोटे रोल करते हुए आखिरकार 1980 में तमिल फिल्म ‘वंदिचक्करम’ से उन्हें पहचान मिली। फिल्म में उन्होंने ‘सिल्क’ नाम का किरदार निभाया, जिसके बाद वह सिल्क स्मिता के नाम से मशहूर हो गईं।
बोल्डनेस बनी पहचान
फिल्म ‘वंदिचक्करम’ के बोल्ड सीन्स और उनकी अदाओं ने उन्हें रातों-रात सेंसेशन बना दिया। इसके बाद लगभग हर फिल्म में उनसे डांस नंबर या बोल्ड रोल करवाया जाने लगा। धीरे-धीरे इंडस्ट्री में यह ट्रेंड बन गया कि अगर फिल्म में सिल्क स्मिता का आइटम सॉन्ग न हो, तो डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म खरीदने से मना कर देते। सिल्क स्मिता ने करीब 450 फिल्मों में काम किया और वह साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन गईं। उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे दिग्गज सितारों के साथ भी काम किया।
शोषण और अकेलापन
भले ही स्मिता ने शोहरत और पैसा खूब कमाया, लेकिन निजी जिंदगी में उन्हें हमेशा शोषण और अकेलेपन का सामना करना पड़ा। प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स ने उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाया। परिवार और दोस्तों से भी उन्हें धोखा ही मिला। यहां तक कि जब उन्होंने खुद फिल्में प्रोड्यूस करने की कोशिश की, तो दोनों फिल्में फ्लॉप हो गईं और उन्हें करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। इससे वह मानसिक रूप से बेहद कमजोर हो गईं।
रहस्यमयी मौत
23 सितंबर 1996 को सिल्क स्मिता अपने घर में पंखे से लटकती हुई पाई गईं। इसे आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन आज भी उनकी मौत सवालों के घेरे में है। कई लोगों का मानना है कि वह हत्या की शिकार हुईं। रिपोर्ट्स कहती हैं कि मरने के बाद भी उनका चेहरा शांत और सुंदर दिख रहा था, जबकि फांसी में आमतौर पर ऐसा नहीं होता। यही वजह है कि 29 साल बाद भी उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
संघ के मूल्य मेरी धमनियों में समाहित; मां की जगह भरने के बारे में नहीं सोच सकती: बांसुरी स्वराज













