Siddaramaiah gets angry:
बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या डीके शिवकुमार 21 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नाराज होते हुए पलटकर पूछा, “क्या उन्होंने आपको बताया है? आपको कैसे पता चला?”
पत्रकार ने दिया जवाब
पत्रकार ने जवाब दिया कि उन्होंने यह खबर अखबार में पढ़ी है, जिस पर सिद्धारमैया ने कहा, “आप इसे अखबार में कैसे देखेंगे? कौन सा अखबार? मैंने इसे कहीं नहीं देखा, हालांकि मैं सभी अखबार पढ़ता हूं।”
दरअसल, कर्नाटक में नवंबर महीने में कैबिनेट फेरबदल की चर्चा तेज है और इसी के साथ यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे ‘नवंबर क्रांति’ कहा जा रहा है।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि मई 2023 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच शीर्ष पद को लेकर खींचतान रही थी। तब कांग्रेस आलाकमान ने शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के लिए तैयार किया था। सूत्रों के मुताबिक, ढाई-ढाई साल सीएम फार्मूला तय हुआ था, हालांकि पार्टी ने इसकी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
इसे भी पढ़ें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सिद्धारमैया विशेष विमान से दिल्ली रवाना



