Border 2: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म, दिलजीत दोसांझ ने सेट पर बांटे लड्डू, वरुण धवन संग मनाया जश्न

Juli Gupta
2 Min Read

Border 2:

मुंबई, एजेंसियां। पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। शूट के खत्म होते ही दिलजीत ने सेट से एक जश्न भरा वीडियो शेयर किया, जिसमें वे लड्डू बांटते और पूरी टीम के साथ खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वरुण धवन और फिल्म की पूरी टीम को मिठाई खिलाई। वीडियो में दिलजीत सूट-बूट और लाल पगड़ी में नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार की गंभीरता और गरिमा को दर्शाता है। वीडियो में वे गांव के बच्चों और फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते दिखे।

दिलजीत ने कैप्शन में किया खुलासा

दिलजीत ने कैप्शन में खुलासा किया कि वह इस फिल्म में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं। यह किरदार 1971 की भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म में बेहद अहम होगा।

वरुण धवन ने किया मजेदार कमेंट

वरुण धवन ने इस वीडियो पर मजेदार अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा, “पा जी एक शॉट बाकी है, उनुराग पाक बुला रहे हैं।” इस पर फैंस ने भी खूब प्रतिक्रियाएं दीं और दिलजीत के अभिनय की तारीफ की।

फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर एक इमोशनल वॉर ड्रामा होगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 62,200 फेंसिडिल बोतलें की बरामदगी, तस्करी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं