Galaxy M series new prices: Samsung के चाहने वालों को झटका! जल्द बढ़ेंगे Galaxy M और A सीरीज के दाम, जानें क्यों महंगे होंगे बजट फोन्स

2 Min Read

Galaxy M series new prices:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी Samsung अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी Galaxy M और Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है। इन दोनों सीरीज के फोन भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले बजट और मिड-रेंज मॉडल हैं। अब बढ़ती मेमोरी उत्पादन लागत और DRAM की शॉर्टेज के चलते इनकी कीमतों में जल्द इजाफा हो सकता है।

Hankyung की रिपोर्ट में कहा गया

साउथ कोरियन मीडिया Hankyung की रिपोर्ट में कहा गया है कि DRAM की सप्लाई कम होने और High Bandwidth Memory (HBM) की बढ़ती डिमांड के कारण प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ गई है। यह वही मेमोरी चिप्स हैं जो AI सर्वर्स में इस्तेमाल होते हैं। HBM का उत्पादन पारंपरिक DRAM की तुलना में ज्यादा जटिल और महंगा होता है, जिसके चलते स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ रहा है।

DDR4 और DDR5 DRAM की कीमत

इसी साल की शुरुआत में सैमसंग ने अपने DDR4 और DDR5 DRAM की कीमतों में करीब 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। शुरुआत में इसे टैरिफ और ग्लोबल सप्लाई चेन समस्याओं से जोड़ा गया था, लेकिन अब AI टेक्नोलॉजी की मांग ने मेमोरी बाजार में नई चुनौती खड़ी कर दी है।फिलहाल सैमसंग की Galaxy S सीरीज को इस मूल्यवृद्धि से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन Galaxy A और M सीरीज के मॉडल्स की समीक्षा चल रही है। भारत में जहां इन दोनों सीरीज के फोन बेहद पॉपुलर हैं, वहीं अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो लाखों ग्राहकों के लिए यह निराशाजनक खबर होगी।

इसे भी पढ़ें

जानिए Samsung Galaxy S25 Ultra किस दिन होगा लॉन्च


Share This Article
Exit mobile version