Shivraj Singh Chouhan: ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Anjali Kumari
1 Min Read

Shivraj Singh Chouhan

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर रखा है। इस जानकारी के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजकर चौहान की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न होने के निर्देश दिए हैं। भोपाल स्थित उनके 74 बंगला, बी-8 आवास के बाहर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है और दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें एनएसजी कमांडो सहित करीब 55 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। अब नए इनपुट के बाद सुरक्षा रिंग को और मजबूत किया गया है। संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Share This Article