Shillong honeymoon Case:
भोपाल, एजेंसियां। राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय के शिलांग में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों,राज कुशवाहा, विक्की ठाकुर और आनंद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा था, जो लगातार राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के संपर्क में था। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार किया।
Shillong honeymoon Case: जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी पर सबसे पहला हमला आरोपी आनंद ने किया था। उसके बाद बाकी दो आरोपी, राज और विक्की, वारदात को अंजाम देने में शामिल हुए। पुलिस को कॉल रिकॉर्ड्स से पता चला है कि हत्या के समय सोनम फोन पर थी और पूरी घटना की जानकारी ले रही थी। इससे यह साफ होता जा रहा है कि सोनम भी इस साजिश में पूरी तरह शामिल थी। जांच में यह भी सामने आया कि शिलांग जाने के लिए टिकट सोनम ने खुद बुक की थी, लेकिन वापसी की कोई बुकिंग नहीं थी। इससे यह संदेह और गहरा गया कि राजा को रास्ते से हटाने की योजना पहले से तैयार थी।
Shillong honeymoon Case: राज कुशवाहा और विक्की ठाकुर इंदौर पुलिस की हिरासत में
फिलहाल, राज कुशवाहा और विक्की ठाकुर इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि आनंद को शिलॉंग पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर से पकड़ कर मेघालय ले जाया है। पुलिस अब इन तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद से साजिश की परतें खोलने में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार, इस केस में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है, क्योंकि साजिश में और लोग शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Indore Businessman: इंदौर व्यवसायी की मेघालय में हत्या, परिवार ने CBI जांच की मांग की