Shashi Tharoor:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में कभी भी पार्टी की लाइन का उल्लंघन नहीं किया। उनके अनुसार, उनकी सैद्धांतिक असहमति केवल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर थी और वह इस रुख पर आज भी बिना किसी पछतावे के कायम हैं।
थरूर का बयान
थरूर ने यह बात केरल लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित एक सत्र के दौरान कही। उनका यह बयान उस समय आया है जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी नेतृत्व के साथ उनके मतभेद हैं। हालांकि थरूर ने इन अटकलों को खारिज किया।
उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले पर कहा कि ऐसे मामलों में बिना सजा कार्रवाई नहीं छोड़नी चाहिए और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। पाकिस्तान पर भी उन्होंने कहा कि भारत को लंबे संघर्ष में नहीं फंसना चाहिए और कार्रवाई केवल आतंकवादी ठिकानों तक सीमित होनी चाहिए। थरूर ने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय हितों और भारत की सुरक्षा के मामले में देश सर्वोपरि है।
