Stock Market: क्रिसमस के मौके पर शेयर और कमोडिटी बाजार बंद

Juli Gupta
3 Min Read

Stock Market:

मुंबई, एजेंसियां। क्रिसमस की छुट्टी के चलते आज गुरुवार, 25 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। इसके साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) भी दोनों सत्रों में बंद रहेंगे, यानी आज सोना-चांदी समेत अन्य कमोडिटी की ट्रेडिंग नहीं होगी। बाजार शुक्रवार से फिर सामान्य रूप से खुल जाएंगे। यह साल 2025 की आखिरी कारोबारी छुट्टी है, जिसमें कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडे रहे।

ग्लोबल मार्केट्स में भी क्रिसमस ब्रेक

क्रिसमस के कारण वैश्विक बाजारों में भी अवकाश का असर दिख रहा है। अमेरिकी बाजार आज जल्दी बंद होंगे और 26 दिसंबर से फिर खुलेंगे। जर्मनी में 24 और 25 दिसंबर को पूरे दिन बाजार बंद हैं। वहीं ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में 24 दिसंबर को सीमित कारोबार हुआ। बॉक्सिंग डे के चलते 26 दिसंबर को ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के बाजार बंद रहेंगे। हांगकांग में भी क्रिसमस की लंबी छुट्टी रहेगी।

2026 की हॉलिडे लिस्ट जारी

घरेलू एक्सचेंजों ने 2026 के लिए आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स बाजार कुल 15 दिन बंद रहेंगे, जो 2025 की तुलना में एक छुट्टी ज्यादा है। साल की शुरुआत 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से होगी। इसमें होली (3 मार्च), राम नवमी (26 मार्च), महावीर जयंती (31 मार्च), गुड फ्राइडे (3 अप्रैल), अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), महाराष्ट्र दिवस (1 मई) और बकरी ईद (28 मई) शामिल हैं। दूसरी छमाही में मुहर्रम (26 जून), गणेश चतुर्थी (14 सितंबर), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दशहरा (20 अक्टूबर), दिवाली बलिप्रतिपदा (10 नवंबर), गुरु नानक जयंती (24 नवंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) पर बाजार बंद रहेंगे। दिवाली पर अलग से छुट्टी नहीं है क्योंकि वह रविवार को पड़ रही है।

बुधवार को बाजार में गिरावट

क्रिसमस से पहले बुधवार को सीमित कारोबार के बीच शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 116 अंक और निफ्टी 35 अंक गिरकर बंद हुए। विशेषज्ञों के अनुसार छुट्टियों के कारण कारोबार सुस्त रहा, हालांकि आरबीआई के तरलता बढ़ाने के कदमों से आगे बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद है।

Share This Article