Shahrukh Khan:
चंडीगढ़, एजेंसियां। पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने एनजीओ मीर फाउंडेशन के माध्यम से कदम बढ़ाया। फाउंडेशन ने 1,500 बाढ़ पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई। इस राहत अभियान के तहत प्रभावित परिवारों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया, जिससे उन्हें बाढ़ की आपदा के समय कुछ राहत मिली। शाहरुख खान की यह पहल स्थानीय लोगों और एनजीओ के बीच सराहनीय मानी जा रही है।मीर फाउंडेशन की ओर से लगातार ऐसे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, और इस बार की मदद से पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मिली।
इसे भी पढ़ें
वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन द्वारा भारत-अमेरिका सांस्कृतिक साझेदारी पर कार्यक्रम का आयोजन

