Shahrukh Khan: शाहरूख खान को मिलेगा करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी आज

Juli Gupta
3 Min Read

Shahrukh Khan:

नई दिल्ली, एजेंसियां। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा। मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ने 1 अगस्त को नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम घोषित किए थे। फिल्म अभिनेता शाहरूख खान को करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है।
आज शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं। इस साल साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

अवार्ड पर विवादों का सायाः

इस साल द केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिए जाने से भी विवाद उठा है।
इस बीच बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली मलयाली एक्ट्रेस उर्वशी ने रानी मुखर्जी और शाहरुख को अवॉर्ड दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।

केरल सरकार की आपत्तिः

फिल्म द केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। घोषणा होने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि इस फिल्म को अवॉर्ड देना, एक खास राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा देना है, जो हमारे राज्य का अपमान है। विजयन का कहना है कि यह फिल्म झूठी कहानी दिखाकर समाज में नफरत फैलाती है।

क्यों है द केरल स्टोरी पर विवाद?

फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल में 32,000 महिलाएं इस्लाम धर्म अपनाकर ISIS में शामिल हुईं। विवाद के बाद मेकर्स ने संख्या 32 हजार की बजाय 3 कर दी। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह लव जिहाद कर लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया जाता है।

इसे प्रोपेगैंडा फिल्म कहते हुए केरल सरकार ने इसका जमकर विरोध किया और कहा कि इससे राज्य की छवि खराब की जा रही है। केरल में फिल्म रिलीज पर रोक की मांग हुई, जिसके बाद मेकर्स को कई दिखाए गए तथ्यों को बदलना पड़ा और डिस्क्लेमर देना पड़ा। फिल्म पश्चिम बंगाल में भी बैन हुई थी। हालांकि, फिल्ममेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में इसे चैलेंज किया और फिल्म बदलाव के साथ रिलीज की गई।

इसे भी पढ़ें

वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन द्वारा भारत-अमेरिका सांस्कृतिक साझेदारी पर कार्यक्रम का आयोजन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं