Stock Market: शेयर बाजार में भारी उछाल: जीएसटी सुधारों से सेंसेक्स 1000 अंक ऊपर, निफ्टी 25000 के करीब

Anjali Kumari
1 Min Read

Stock Market:

मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से जीएसटी सुधारों और टैरिफ न बढ़ाने की घोषणाएं कीं, जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा और बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला।

इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति की उम्मीदों के कारण भी बाजार में आशावाद बढ़ा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1,021.93 अंक का उछाल आया और वह 81,619.59 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी 322.2 अंक बढ़कर 24,953.50 के स्तर पर आ गया।

बता दें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी 14 पैसे मजबूत होकर 87.45 पर पहुंच गया। आज के कारोबार में ये सकारात्मक संकेत दिखा रहे हैं कि निवेशकों का विश्वास बढ़ा है, और बाजार में आगे भी तेज़ी जारी रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

Adani Group: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, Adani Group के शेयरों में जोश

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं