Stock Market: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

Juli Gupta
2 Min Read

Stock Market:

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 27 जनवरी को कारोबार की शुरुआत भले ही फ्लैट रही, लेकिन शुरुआती घंटों में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव हावी हो गया। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान में फिसल गए।

कमजोर शुरुआत के बाद और गहराई गिरावट

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100.91 अंक की गिरावट के साथ 81,436.79 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 मामूली बढ़त के साथ 25,063.35 के स्तर पर ओपन हुआ। हालांकि, बाजार खुलते ही निफ्टी भी फिसल गया। सुबह करीब 9:25 बजे तक सेंसेक्स 401 अंक टूटकर 81,135 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 करीब 104 अंक गिरकर 24,944 पर आ गया।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

बीएसई के टॉप गेनर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, टॉप लूजर्स की सूची में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एटरनल, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी

सेक्टोरल स्तर पर निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में गिरावट दर्ज की गई। इससे साफ है कि गिरावट व्यापक स्तर पर देखने को मिली।

पिछले कारोबारी दिन का हाल

इससे पहले शुक्रवार, 23 जनवरी को भी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 769.67 अंक गिरकर 81,537.70 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 241.25 अंक फिसलकर 25,048.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

निवेशकों के लिए सतर्कता जरूरी

लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक संकेतों और सेक्टोरल दबाव के चलते फिलहाल सतर्कता बरतना जरूरी है।

Share This Article