Sawan Shivaratri: शिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश में श्रद्धा की लहर

Juli Gupta
1 Min Read

Sawan Shivaratri:

लखनऊ, एजेंसियां। आज शिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं का हुजूम शिवालयों और तीर्थस्थलों पर उमड़ पड़ा है। जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ मंदिरों में लगी हुई है, वहीं, श्रावण शिवरात्रि पर अयोध्या के सरयू तट पर भी भक्तों की विशेष आस्था देखने को मिल रही है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:

मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां एटीएस, आरएएफ, पीएसी, पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात हैं। 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

बदायूं में स्कूल बंद:

बदायूं जिले में शिवरात्रि के अवसर पर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बागपत के परशुराम मंदिर और बुलंदशहर के अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में भी भारी भीड़ उमड़ी है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। अयोध्या में सरयू नदी के तट पर श्रद्धालु स्नान कर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं