Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ किरु हाइड्रोपावर घोटाले में, CBI ने दायर किया चार्जशीट [Jammu and Kashmir: CBI filed chargesheet against former Governor Satyapal Malik in Kiru Hydropower scam]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Satyapal Malik:

श्रीनगर, एजेंसियां। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ किरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दायर की है। यह मामला 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों के ठेके में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। सीबीआई के अनुसार, परियोजना के लिए मंजूरी देने के बदले 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

Satyapal Malik:

मामले में चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और पैटल इंजीनियरिंग लिमिटेड के पूर्व अधिकारियों का भी नाम है। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर स्थित है और 624 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। सीबीआई ने 2022 में मामले की जांच शुरू की थी और 2024 में दिल्ली और जम्मू में आठ स्थानों पर छापेमारी की थी।

इसे भी पढ़ें

तेलंगाना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, जीएसटी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं