6 साल गवर्नर रहे शक्तिकांत दास की जगह लेंगे
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे।
दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को पूरा हो रहा है। 11 दिसंबर से मल्होत्रा गवर्नर का पद संभालेंगे। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे।
मल्होत्रा के सामने क्या चुनौती होगी:
नए गवर्नर ऐसे समय कार्यभार संभालेंगे, जब केंद्रीय बैंक मुश्किल स्थिति में है। RBI पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है। जुलाई-सितंबर की अवधि में विकास दर सात-तिमाही के निचले स्तर 5.4% पर आ गया है।
दास के टेन्योर में RBI ने महंगाई के रिस्क का हवाला देते हुए लगभग दो साल तक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
इसे भी पढ़ें
लगातार 11वीं बार रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, RBI ने घटाया GDP अनुमान