Samudra Pratap
पणजी, एजेंसियां। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप‘ को कमीशन किया। ये प्रदूषण को कंट्रोल करता है। स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अशोक कुमार भामा की कमान वाली इस शिप में 14 अधिकारी और 115 जवान शामिल हैं।
2 महिला अधिकारी भी नियुक्त होंगी
इसमें पहली बार दो महिला अधिकारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। महिला अधिकारियों को पायलट, ऑब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और लॉजिस्टिक्स ऑफिसर जैसी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 4,200 टन के इस जहाज की स्पीड 22 नॉटिकल माइल से ज्यादा है।

