Salman Khan Battle of Galwan:
मुंबई, एजेंसियां। रिपब्लिक डे से पहले सलमान खान के फैंस को खास तोहफा मिला है। उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ 24 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। देशभक्ति के जोश और जज्बे से भरपूर यह गाना रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू रहा है।
सलमान खान भारतीय सेना की वर्दी में आये नजर
सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में सलमान खान भारतीय सेना की वर्दी में नजर आएंगे। गाना ‘मातृभूमि’ में एक जवान की निजी जिंदगी और देश के प्रति उसके कर्तव्य को भावनात्मक अंदाज में दिखाया गया है। इस गीत को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत हिमेश रेशमिया का है और बोल समीर अंजान ने लिखे हैं।
सोशल मीडिया पर गाने को लेकर प्रतिक्रियाएं
गाना सलमान खान और चित्रांगदा सिंह पर फिल्माया गया है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज होने के कारण इसे फैंस के लिए खास तोहफा माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर गाने को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और दर्शक इसे देशभक्ति से भरपूर बता रहे हैं।
‘बैटल ऑफ गलवां’ फिल्म भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवां घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और यह 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गाने की रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

