साइना नेहवाल-पारुपल्ली कश्यप ने किया तलाक का ऐलान, साझा किया भावुक नोट [Saina Nehwal-Parupalli Kashyap announced divorce, shared an emotional note]

2 Min Read

Saina Nehwal:

मुंबई, एजेंसियां। मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने सात साल के वैवाहिक जीवन के बाद तलाक का फैसला किया है। साइना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर करते हुए बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। उन्होंने लिखा, “जिंदगी हमें कभी-कभी अलग रास्तों पर ले जाती है। हमने शांति, विकास और स्वस्थ जीवन के लिए यह कदम उठाया है। मैं उन यादगार पलों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

Saina Nehwal:दोनों की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी

साइना और पारुपल्ली की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी। दोनों की मुलाकात पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में हुई थी, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदली। साइना नेहवाल ने 2012 लंदन ओलंपिक में महिला सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और तीन बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में मेन्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता था।

यह खबर खेल जगत के लिए बड़ा झटका है क्योंकि दोनों को भारत के सबसे सफल बैडमिंटन जोड़ों में माना जाता था। फिलहाल दोनों ने अपनी प्राइवेसी की रक्षा करने की अपील की है और इस कठिन समय में सम्मान देने की उम्मीद जताई है।

इसे भी पढ़ें

Saina Nehwal: बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल पति से अलग हुईं, बोलीं- बहुत सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला लिया

Share This Article
Exit mobile version