Mathura Banke Bihari temple: मथुरा बांके बिहारी मंदिर में खुलेंगे 50 साल से बंद कमरे, खजाने का भी होगा ऑडिट

Anjali Kumari
2 Min Read

Mathura Banke Bihari temple:

मथुरा, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर के लिए उच्चाधिकार प्राप्त प्रबंधन समिति ने शुक्रवार को कई बड़े फैसलों की घोषणा की। समिति ने मंदिर में 50 वर्ष से बंद कमरे खोलने, खजाने का ऑडिट कराने, और दर्शन व्यवस्था सुधारने का निर्णय लिया। इसके साथ ही वीआईपी पास प्रणाली को समाप्त कर आम जनता को लाइन में लगकर दर्शन करने की सुविधा दी जाएगी।

Mathura Banke Bihari temple: सुरक्षा और प्रवेश व्यवस्था में सुधार:

जिला सूचना अधिकारी के अनुसार, अब मंदिर की सुरक्षा पूर्व सैनिकों और प्रोफेशनल सुरक्षा एजेंसियों को सौंपी जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तीन दिनों में प्रवेश और निकासी के द्वार तय करेंगे। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर गर्मियों में तीन घंटे और सर्दियों में पौने तीन घंटे अधिक समय तक खुला रहेगा।

Mathura Banke Bihari temple: ऑडिट और संरचनात्मक जांच

समिति ने मंदिर भवन का आईआईटी रुड़की से संरचनात्मक ऑडिट कराने और मंदिर के कुल चल-अचल संपत्ति का विवरण तैयार करने का आदेश दिया। इसके अलावा वर्ष 2013 से 2016 तक की अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष ऑडिट भी कराया जाएगा।

Mathura Banke Bihari temple: गर्भगृह के बंद कमरे और खजाने की जांच

समिति ने गर्भगृह में वर्षों से बंद कमरे खोलने का निर्णय लिया है। इन कमरों में वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि कमरे में रखी वस्तुओं का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही मंदिर के खजाने का ऑडिट भी किया जाएगा।

Mathura Banke Bihari temple: दर्शनार्थियों के लिए ऑनलाइन सुविधा

समिति ने यह भी बताया कि दर्शनार्थियों को दुनिया के किसी भी कोने से ठाकुर जी के दर्शन की सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे भी पढ़े

Banke Bihari Case: बांके बिहारी मंदिर विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी से पूछा तीखा सवाल – “श्रद्धालुओं का फंड विकास में क्यों नहीं?”


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं