Rohit Sharma Security Breach: इंदौर वनडे के बाद होटल में घुसते वक्त सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा तक पहुंची महिला, वीडियो वायरल

Juli Gupta
3 Min Read

Rohit Sharma Security Breach:

नई दिल्ली, एजेंसियां। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे के बाद उनके साथ एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है मामला?

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा होटल में एंट्री कर रहे थे। इसी दौरान एक अनजान महिला अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके बेहद करीब पहुंच गई। महिला जोर-जोर से “हेल्प-हेल्प” चिल्ला रही थी और उसने रोहित शर्मा का हाथ तक पकड़ लिया। अचानक इस तरह किसी अनजान व्यक्ति को अपने पास देखकर हिटमैन भी कुछ पल के लिए हैरान रह गए। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और महिला को रोहित शर्मा से दूर किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला अपनी बेटी के इलाज के लिए मदद मांग रही थी। उसका दावा है कि उसकी बेटी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसे बचाने के लिए करीब 9 करोड़ रुपये के महंगे इंजेक्शन की जरूरत है। इसी उम्मीद में वह रोहित शर्मा से मदद मांगने पहुंची थी। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि रोहित शर्मा ने महिला की मदद की या नहीं।इस घटना ने एक बार फिर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद किसी का इस तरह स्टार खिलाड़ी तक पहुंच जाना चिंता का विषय माना जा रहा है।

क्रिकेट की बात करें

अगर क्रिकेट की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए बेहद निराशाजनक रही। तीन मैचों की सीरीज में वह कोई अर्धशतक नहीं लगा सके। इंदौर वनडे में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए, जबकि बाकी दो मैचों में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा। पूरी सीरीज में रोहित के बल्ले से केवल 61 रन निकले, जिसका असर उनकी वनडे रैंकिंग पर भी पड़ा और वह नंबर-1 से फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गए।

अब रोहित शर्मा करीब पांच महीने तक टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। वह जल्द ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Share This Article