Indore road accident:
भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर रालामंडल के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में राजनीतिक परिवारों से जुड़े नाम सामने आने के बाद घटना ने और भी संवेदनशील रूप ले लिया है।
मृतकों में पूर्व गृह मंत्री की बेटी शामिल
पुलिस के अनुसार, हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चौथी युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे सभी दोस्त
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी युवक-युवतियां प्रखर कासलीवाल की जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार नेक्सन कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
अस्पताल में जुटे परिजन और कांग्रेस कार्यकर्ता
हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल और अन्य परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में शोक और मातम का माहौल रहा। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और परिचित भी अस्पताल पहुंचे।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक चालक से पूछताछ
तेजाजी नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों, वाहन की गति और ट्रक की स्थिति को लेकर जांच की जा रही है। ट्रक चालक से भी पूछताछ जारी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया शोक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायल युवती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है।

