Rishabh Pant: फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में उतरे पंत, बना डाले दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Juli Gupta
2 Min Read

Rishabh Pant:

नई दिल्ली, एजेंसियां। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जज़्बा हो तो कोई चोट भी रास्ता नहीं रोक सकती। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद पंत ने ना सिर्फ बल्लेबाजी की, बल्कि ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले।

पहले दिन जब पंत 37 रन पर थे, तभी उन्हें पैर में गंभीर चोट लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। जांच में सामने आया कि उनके पैर में फ्रैक्चर है। इसके बावजूद अगले दिन वह वापस मैदान पर उतरे और 75 गेंदों में 54 रन की जुझारू पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड बनाए

पहला
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का। पंत ने अपनी इस पारी में दो छक्के लगाए, जिसमें एक जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट के बाद लगाया गया। इस पारी के साथ पंत के नाम अब टेस्ट में 90 छक्के हो गए हैं, जिससे उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली, लेकिन पंत फिलहाल सक्रिय खिलाड़ी हैं, इसलिए वह इस सूची में नंबर-1 माने जा रहे हैं।

दूसरा
दूसरा रिकॉर्ड WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का है। पंत ने इस पारी में 15 रन पूरे करते ही रोहित शर्मा (2716) को पीछे छोड़ दिया और उनके नाम अब 2731 रन हो गए हैं।

हालांकि उनकी चोट गंभीर है और डॉक्टरों ने उन्हें करीब 6 हफ्ते आराम की सलाह दी है। ऐसे में वह कीपिंग नहीं करेंगे और आखिरी टेस्ट में भी उनकी गैरमौजूदगी तय मानी जा रही है। उनकी जगह एन जगदीशन को शामिल किए जाने की चर्चा है।

इसे भी पढ़ें

Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं