Renuka Chowdhary: संसद में पालतू कुत्ता लेकर पहुंचीं रेणुका चौधरी, बीजेपी बोली – लोकतंत्र का अपमान

2 Min Read

Renuka Chowdhary:

नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी राजनीतिक विवाद के केंद्र में आ गईं। सोमवार को वे अपनी कार में अपने पालतू कुत्ते के साथ संसद पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बीजेपी ने इसे संसद की गरिमा से खिलवाड़ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि संसद देश की नीतिों और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का सर्वोच्च मंच है, जहां इस तरह का व्यवहार अनुशासन और परंपरा के खिलाफ है।

रेणुका चौधरी ने दी सफाई

विवाद बढ़ने पर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो रेणुका चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “इसमें क्या तकलीफ है? एक गूंगा जानवर अंदर आ गया तो कौन-सी बड़ी समस्या हो गई? यह छोटा-सा है, काटने वाला नहीं। काटने वाले तो और लोग हैं पार्लियामेंट के अंदर।”उनका यह बयान सामने आते ही मामला और तूल पकड़ गया।

सत्र छोटा करने पर पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस सांसद का हमला

रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्ष पर टिप्पणी का जवाब देते हुए पूछा कि यदि सरकार वास्तव में सत्र को लेकर गंभीर थी, तो एक माह के निर्धारित सत्र को घटाकर सिर्फ 15 दिन क्यों कर दिया गया? उन्होंने कहा, “क्या मुद्दे कम थे? आप क्यों घबरा रहे हैं कि हम हाउस में क्या उठाएंगे?”

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने की कार्रवाई की मांग

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इसे संसद के विशेषाधिकार का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि ऐसी हरकतें “लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान” हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले इस व्यवहार पर कठोर कार्रवाई की जरूरत है।

Share This Article
Exit mobile version