JEE Mains 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही JEE Mains 2026 सेशन-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी
सेशन-1 की परीक्षा: 21 से 30 जनवरी, 2026
सेशन-2 की परीक्षा: 1 से 10 अप्रैल, 2026
सेशन-2 रजिस्ट्रेशन: जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर JEE Mains सेशन-1 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।
ध्यान देने योग्य बातें
उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार जानकारी भरनी होगी। अगर आधार कार्ड अपडेट नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन से पहले उसे अपडेट करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन से पहले कक्षा 10वीं की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज़ों की जानकारी जांच लें। यह जानकारी उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, ताकि वे समय पर आवेदन कर सकें और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
इसे भी पढ़ें
JEE Mains 2025 : सेशन 2 एग्जाहम शुरू, 9 अप्रैल तक होगी परीक्षा



